Tuesday, June 22, 2010

शुक्र की दो रंगी मिट्टी

खाना नं01
काग रेखा या मच्छ रेखा, यक तरफा ख्याल का मालिक, तख्त का मालिक, रज़िया बेगम रानी मगर एक हब्शी गुलाम पर मर मिटी।


खाना नं02
उम्दा ग्रहस्थ हर तरफ से सिवाये बच्चे बनाने के, अपनी ही खूबसूरती और तबीयत के आप मालिक, खुद परस्ती, स्कूल मिस्टरैस, हर एक की दिलदादा औरत मगर वह खुद किसी को पसंद न करे।

खाना नं03
मर्द की हिम्मत-हैसियत,गाय की जगह बैल का काम देवे, ऐसी कशिश कि ऐसे टेवे वाले पर कोई न कोई औरत फरेफता (मोहित) हो ही जाया करती है।

खाना नं0 4
एक जगह दो औरत या दो मर्द मगर मर्द औरत दोनों ही ऐसी दो गाय या दो बैल कि बच्चा दोनो ही से न बने ।


खाना नं0 5
बच्चों भरा परिवार या ऐसे बच्चों का पैदा करने वाला जो उसे बाप न कहे या न कह सके।

खाना नं0 6
न औरत न मर्द, लक्ष्मी भी ऐसी जिसकी कोई कीमत न देवे या खुसरा मर्द या बांझ औरत ।


शुक्र खाना नं0 1 से 6 तक उठती जवानी में ऐश व इश्क की लहरों से मिटट्ी की पूजना में अन्धा होगा।

खाना नं0 7
सिर्फ साथी का असर, जो और जैसे तुम वह और वैसे ही हम ।


खाना नं0 8
जलती मिटट्ी और हर सुख में नाशुकरा, उत्तम तो भवसागर से पार कर दे।

खाना नं0 9
खुद शुक्र की अपनी बिमारी के ज़रिए धन हानि मगर घर में ऐश व आराम के सामान या धन की कमी न होगी।


खाना नं0 10
खुद सनीचर मगर औरत तो ऐसी जो मर्द को निकाल कर ले जावे, अगर मर्द तो ऐसा कि वह किसी न किसी दूसरी औरत जात को अपनी मन्जूरे नज़र रखा ही करता है।

खाना नं0 11
लट्टू की तरह घूम जाने वाली हालत मगर बचपन की मोह माया की भोली भाली तबीयत की मूरत और रिज़क के चश्मा का निकास।


खाना नं0 12
भवसागर से पार करने वाली गाय, औरत,लक्ष्मी जिसकी खुद अपनी सेहत के ताल्लुक में या सारी ही उम्र रोते निकल गई ।

शुक्र खाना नं0 7 से 12 तक बुढ़ापे में नसीहतें करे।

हेमा मालिनी




यह कुण्डली बालीवुड सुन्दरी हेमा मालिनी जी की है। शुक्र खाना नं0 2, अपनी ही खूबसूरती और तबीयत की आप मालिक, हर एक की दिलदादा औरत मगर वह खुद किसी को पसन्द न करे। अपने वक्त की ड्रीम गर्ल यानि सपनों की रानी जो आज भी लाखों दिलों की धड़कन है।

Tuesday, June 8, 2010

महात्मा गांधी

महात्मा गांधी जी मुल्क की एक महान शख्सियत थे जिनको आदर से बापू भी कहा जाता था। आज़ादी के बाद उनको बाबा-ए-कौम भी माना गया। यकीनन उनकी जन्म कुण्डली भी खास होनी चाहिए जो इस तरह हैं ।





कुण्डली में 9 में से 7 ग्रह केन्द्र के चारों खानों में । एक मज़बूत कुण्डली किसी गैर मामूली हस्ती की। बृहस्पति खाना न0 7, पिछले जन्म का साधु जो तपस्या के लिए जंगल में नही गया पर अपनी 45 साला उम्र तक कुछ खास नही। मंगल बुध शुक्र खाना नं0 1, पानी मे तैरने वाला पत्थर, राजा की हैसियत का मालिक और शुक्र, शुक्र का पतंग। खाना 10 में चन्द्र ग्रहण, धन दौलत से दूर। सूर्य खाना नं0 12, पराई आग में जल मरने वाला। शनि खाना नं0 2 से सन्यास और केतु खाना नं0 4 से सबर।


गांधी जी ने अपनी 45 साला उम्र के बाद ही अन्दोलन शुरू किये और मुल्क की सियासत को एक नई विचारधारा दी। बृहस्पति की वजह से घर परिवार की बजाय आश्रम में रहने लगे और धर्मी हो गये। शुक्र की वजह से अक्सर औरतों से घिरे रहते थे, जैसे सरला देवी, मीरा बेन, सुशीला नैयर, आभा, मनी गांधी वगैरह - वगैरह । कहा जाता है कि सरला देवी पर तो गांधी जी कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो गये थे और उनको भी गांधी जी में गहरी दिलचस्पी हो गई थी। दरअसल इस महान आदमी की ज़िन्दगी के कई पहलू थे जैसा कि कुण्डली में नज़र आता है।


जब गांधी जी की मौत हुई तो उनको 79वां साल चल रहा था। वर्षफल में चन्द्र ग्रहण के इलावा सूरज ग्रहण भी लग गया और राहु के हाथी ने मंगल के महावत को ज़मीन पर पटक दिया। लिहाज़ा पिस्तौल की गोली (राहु) का निशान बन गये। मरते वक्त बापू ने कहा राम ! राम ! राम ।

Tuesday, June 1, 2010

वरूण गांधी

यह कुण्डली गांधी परिवार के दूसरे नौजवान वरूण गांधी की है। उम्र 30 साल हो चुकी है । पहला सवाल, क्या शादी होगी ? दूसरा सवाल, सियासत में क्या मुकाम होगा? दोनों सवालों का जवाब कुण्डली क ग्रहों से मिलेगा।



जन्म: 13-3-1980
खाना नं0 1 और 7 खाली , कुण्डली में न राजा न वज़ीर । किस्मत की बुनियाद का मैदान खाना नं0 10 में सूरज ग्रहण और खाना नं0 2 खाली । बृहस्पति मंगल राहु खाना नं0 4, अब बृहस्पति का सोना भी पीतल। मंगल बद जो पानी में भी आग लगा दे, जिसने कोई बदी न छोड़ी, अपने ही परिवार की औरतों पर मंदा और शनि खाना नं0 5 की बुरी नज़र चन्द्र खाना नं0 9 पर । माता जवानी में बेवा हो गई फिर बेवा दादी मारी गई। बाद में ताई भी बेवा हो गई ।
जहां तक पहला सवाल है, शादी के लिए मंगल बद का उपाय ज़रूरी । जहां तक दूसरा सवाल है, सियासत में तरक्की के लिए ग्रहण का उपाय करना होगा। वर्ना नतीजे कुछ खास न होंगे।