Monday, August 12, 2013

सवाल

क्या मां कई सालों से बिमार है ?
हां ! उसकी दवा पर काफी खर्च होता है ।
क्या परिवार की रोज़ी रोटी सनीचर के किसी काम काज से चलती है ?
हां, जूतों का कारोबार है ।
क्या भाई है ?
हां, है ।
क्या अभी शादी नही हुई ?
हां, नही हुई ।

यह बातें नीचे दी गई कुण्डली से ताल्लुक रखती हैं।



समझदार के लिए इशारा ही काफी । कुण्डली में चन्द्र ग्रहण है जिसका मन्दा असर मां पर ज़ाहिर है। बाद में असर खुद पर होगा। बुध की नीयत ठीक नहीं। इसका असर खाना नं0 3,4,5,9 और 11 पर है। ऐसे में अच्छे की उम्मीद कम होगी। मंगल नेक नही है। कुण्डली वाले का बड़ा भाई शादीशुदा है। उसकी औरत रूठकर कई सालों से अपने मायके रहती है। खुद कुण्डली वाला नेक है मगर हालात नेक नही। जिसके लिए बुध का उपाय मददगार होगा। ग्रहण के उपाये से मां को आराम मिलेगा और खुद भी चैन पायेगा। मंगल को नेक करना होगा। फिर कहीं शादी की बात बनेगी।