Showing posts with label बेबी बच्चन. Show all posts
Showing posts with label बेबी बच्चन. Show all posts

Friday, December 2, 2011

बेबी बच्चन


16 नवम्बर 2011 को मुम्बई से पी.टी.आई. ने खबर दी कि बालीबुड हसीना एश्वर्य राये एक बेटी की मां बन गई है। बी.बी.सी. के मुताबिक बेबी का जन्म बुधवार सुबह 5.30 बजे आप्रेशन से हुआ। लिहाज़ा अभिषेक बच्चन बाप और अमिताभ बच्चन जी यानि बिग बी. दादा बन गए। खबरों में बताए गये वक्त के मुताबिक बेबी बच्चन की कुण्डली इस तरह बनी:-

जन्म: 16-11-2011
  
पहले साल का वर्षफल


कुण्डली में पापी ग्रह मन्दे हैं जो नेक ग्रहों पर मन्दा असर डाल रहे हैं। बेबी का बाप से तालमेल कम ही होगा। किस्मत का हाल ऊपर नीचे घूमते पंघूड़े की तरह होगा। कभी अच्छा तो कभी बुरा। कभी उजाला तो कभी अन्धेरा। कभी फायदा तो कभी नुक्सान। यानि जमा तफ़रीक होती रहे। अगर शादी होवे तो खराबी भी होवे। ज़िन्दगी की अजब कहानी। किस्मत की माया कभी धूप कभी छाया। हां बेबी की ज्योतिष में दिलचस्पी होगी। अब मन्दे ग्रहों को तो बदला नही जा सकता मगर उनकी चाल दुरूस्त करके फायदा लिया जा सकता हैं ताकि बेबी फिल्मी दुनिया में चांद की तरह चमके।