Monday, May 17, 2010

राहुल गांधी

                                                                       
राहुल गांधी जी की उम्र 40 साल के आस पास है। पहला सवाल, क्या शादी होगी ? क्योंकि शादी में कुछ देर हो गई है । दूसरा सवाल, क्या मुल्क के प्रधानमन्त्री बनेंगे ? या वहां भी देर हो जायेगी । इन सवालो के जवाब के लिए ग्रहों का जायज़ा लेना पड़ेगा।

सूरज मंगल खाना नं0 1 राजयोग मगर खाना नं0 7 और 10 खाली । खाना नं0 7 का मालिक शुक्र खाना नं0 2 में स्कूल मिस्टरैस हर एक की दिलदादा औरत मगर खुद किसी को पसंद न करे। शनि खाना नं0 11 शराब न पिए तो बेहतर । राहु का हाथी खाना नं0 9 में धर्म की ढोलक अपनी सूंड से बजा रहा है मगर कब तक ? बृहस्पति खाना नं0 5 में खामोश । बुध खाना नं0 12 में ज़हर से भरा हुआ जिसका ज़हरीला असर चन्द्र खाना नं0 6 पर । यह असर 17 या 21 साला उम्र में ज़ाहिर होना था। हां ! 21 साला उम्र के आस पास माता बेवा हो गई । कुण्डली में बुध और राहु दोनों मन्दे।

जहां तक पहला सवाल है, 39 साला उम्र तक शादी में रूकावट। शुक्र की पालना मददगार। जहां तक दूसरा सवाल है बुध का कोई एतबार नही। लिहाज़ा बुध का उपाय ज़रूरी। वर्ना कुछ कहना ठीक न होगा।

No comments:

Post a Comment